तपेदिक या टी.बी.

टी बी अर्थात Tuberculosis कई प्रकार की होती है –
PTB अर्थात फेफोड़ों की टीबी एवं हड्डियों की, दिमाग, पेट, रिढ़ की हड्डी आदि सभी अंगों की टीबी भी पाई जाती है |


फेफड़ो की टीबी जो की एक छुआ-छूत की बीमारी है जो की खाँसी के बलगम द्वारा फैलती है
टीबी को फैलाने वाला किटाणु खाँसी के बलगम में पाया जाता है अगर टीबी फेफोड़ों मे हो जाए
तो अत्यधिक खाँसी आना, ठीक न होने वाली खाँसी, बलगम बुखार, भूख न लगाना, वजन कम होना आदि लक्षण है |

टीबी की जाँच –
खून से संबंधित जाँचे, बलगम में टीबी के कीटाणु को दर्शाना, छाती का एक्सरे, दूरबीन से जाँच,
सिटी स्केन आदि मुख्य रूप से टीबी की जाँच करने में मुख्य रूप से भूमिका निभाते है |

टीबी का इलाज शुरू करते ही इलाज 9 माह तक चलता रहता है एवं सरकार द्वारा भी
टीबी के इलाज के मुफ्त दवाइयाँ उपलब्ध कराई जाती है |